न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका
शंभूगंज थाना क्षेत्र के केहनीचक गांव की एक महिला ने सीएसपी संचालक पर उसके बैंक खाते से ₹5000 की अवैध निकासी का आरोप लगाया है। पीड़िता मौसम देवी, पति बबलू मंडल ने इस संबंध में शंभूगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। महिला का युको बैंक शंभूगंज में बचत खाता है और वह नियमित रूप से शंभूगंज बाजार स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से लेन-देन करती रही हैं।
जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई 2025 को मौसम देवी ने सीएसपी संचालक पंकज ठाकुर के केंद्र से ₹2000 की निकासी की थी। उस वक्त उनके खाते में ₹6000 शेष होने की जानकारी दी गई थी। लेकिन जब वह दोबारा पैसे निकालने गईं तो पता चला कि खाते में केवल ₹1000 शेष हैं और ₹5000 की निकासी पहले ही हो चुकी है। यह देख वह स्तब्ध रह गईं। मौसम देवी ने पहले पंकज ठाकुर से इस संबंध में शिकायत की, लेकिन जब संचालक ने खुद को निर्दोष बताया, तो उन्होंने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, पंकज ठाकुर ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं।शंभूगंज थाना पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।