- चरवाहे की डूबने से मौत, गांव में छाया मातम, बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के छोटकी बसार गांव की घटना
न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका
बेलहर थाना क्षेत्र के छोटकी बसार गांव में शुक्रवार को एक चरवाहे की लाश पानी भरे गड्ढे में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय शिवलाल हेंब्रम के रूप में हुई है, जो बुधवार को मवेशी चराने के लिए घर से निकला था। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। मवेशी अकेले घर लौट आए थे, लेकिन शिवलाल का कोई सुराग नहीं मिला।
शिवलाल की तलाश में परिजन दो दिनों से इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन खराब मौसम ने खोजबीन में बाधा डाली। शुक्रवार दोपहर नहर के 381 चैन के पास एक पानी भरे गड्ढे में मुंह के बल पड़ा हुआ एक शव नजर आया। खेतों में काम कर रहे किसानों ने शव देखकर शोर मचाया। शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। परिजन भी वहां पहुंचे और शव की पहचान शिवलाल हेंब्रम के रूप में की गई। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसर गया।
सूचना मिलते ही बेलहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि मवेशियों को पानी पिलाने के दौरान शिवलाल का पैर फिसल गया होगा और वह गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर है और लोग मृतक के परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।