न्यूज स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों के निपटारे में राज्य स्तर पर की गई समीक्षा में जून 2025 में भागलपुर जिला पहले पायदान पर रहा। बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में कार्य उपलब्धियों के आधार पर जिलों की रैंकिंग निर्धारित किये जाने के पत्र द्वारा मापदंडों और जिलों के कार्य-निष्पादन का service plus एप्लीकेशन एवं अधिकार एप्लीकेशन (rtps.bihar.gov.in) से प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं अन्य संगत आकड़ों तथा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी की वेबसाइट पर साप्ताहिक रिपोर्ट में जून के लिए जिलावार रैंकिंग निर्धारित की गई।
जिसमें भागलपुर जिला में 1 जनवरी 2022 से जून 2025 तक 52 लाख 85 हजार 960 प्राप्त आवेदनों में से 52 लाख 83 हजार 163 आवेदनों को निपटाया गया है। इस प्रकार भागलपुर ने 99.95% आवेदनों को निपटाया है। भागलपुर ने 9.995 अंक प्राप्त किया। 1 जून से 30 जून 2025 तक भागलपुर जिले में 1 लाख 35 हजार 971 आवेदन आरटीपीएस के माध्यम से प्राप्त किए गए। जिनमें से 1 लाख 35 हजार 969 आवेदनों का निष्पादन किया गया। इस प्रकार 99.99% आवेदनों का निष्पादन किया गया और भागलपुर में ओवर ऑल 10 अंक प्राप्त कर संपूर्ण बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।