थूका गुटखा तो लगा कानून का झटका… बांका कोर्ट कैंपस में थूकते पकड़ा गया युवक, पहुंचा हवालात

न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका

कोर्ट परिसर में गुटखा खाकर थूकना एक युवक को भारी पड़ गया। परिसर में गुटखा खाकर थूकने पर नए जिला जज सत्यभूषण आर्य ने युवक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा सुभाष शर्मा को हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया है। गुटखा खाकर थूकने वाले युवक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के सुभाष शर्मा के रूप में हुई है।

बता दें कि बांका व्यवहार न्यायालय परिसर में गुटखा, पान, तंबाकू या खैनी खाकर प्रवेश करना अब भारी पड़ सकता है। नए जिला जज सत्यभूषण आर्य के आदेश के बाद कोर्ट परिसर में इन चीजों के सेवन और थूकने पर सख्त रोक लगा दी गई है। आदेश का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अमरपुर थाना क्षेत्र के तारडीह गांव निवासी सुभाष शर्मा ने इस आदेश की अनदेखी की। वह कोर्ट परिसर में गुटखा खाकर थूकते हुए पकड़े गए। इसके बाद कोर्ट प्रबंधक प्रेमजीत शेखर ने जिला जज के आदेश के तहत बांका टाउन थाना में लिखित आवेदन देकर सुभाष शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस फैसले से कोर्ट परिसर में सफाई बनी रहेगी। साथ ही यत्र-तत्र थूकने से फैलने वाली बीमारियों पर भी रोक लगेगी।