रंगरा, नवगछिया
रंगरा प्रखंड के कलबलिया धार में कोसी नदी का बाढ़ का पानी घुस गया है। इससे सैकड़ों एकड़ में लगी सब्जी और मक्के की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। मूंग की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। इसके फलस्वरूप किसानों को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
कोसी नदी का पानी रंगरा कलबलीया धार से होकर खेतों में घुस गया। नदी किनारे बसे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। खेतों में खड़ी फसलें डूब गईं। कटिहार जिले के कटरिया गांव के पास से कोसी का पानी कलबलिया धार में घुसा है।
वहीं दूसरी ओर कोसी और गंगा नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। इससे तटवर्ती इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग अपने मवेशियों को लेकर ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।