भाजपा नेताओं ने 125 यूनिट फ्री बिजली योजना पर एनडीए सरकार का जताया आभार

नवगछिया बिहार सरकार द्वारा राज्य के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर नवगछिया के भाजपा नेताओं ने खुशी जताई है। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश राणा ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार का आभार प्रकट किया है। मुकेश राणा ने कहा कि यह फैसला राज्य के करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देगा, खासकर उन गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को जो महंगाई के दौर में हर महीने बिजली बिल की चिंता से जूझते हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का यह कदम न सिर्फ जनहित में है, बल्कि यह गरीब कल्याण के प्रति एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके साथ ही बिहार सरकार द्वारा अगले तीन वर्षों में गरीब परिवारों के घरों में सौर ऊर्जा प्रणाली लगाने के निर्णय को भी उन्होंने भविष्य की दृष्टि से एक सराहनीय पहल बताया। राणा ने कहा कि इससे राज्य में बिजली उत्पादन की क्षमता बढ़ेगी और दीर्घकाल में उपभोक्ताओं को मुफ्त एवं स्थायी बिजली सेवा मिल सकेगी। भाजपा नेताओं ने इस घोषणा के लिए सरकार को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि ऐसे फैसलों से राज्य का विकास और जनकल्याण दोनों सशक्त होंगे।