नवगछिया। बिहार सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा को लेकर जदयू के जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए इसे “बिहार का नया विकास मॉडल” बताया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय केवल बिजली से जुड़ा नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भरता, पर्यावरण संतुलन और सामाजिक न्याय का भी प्रतीक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर साबित किया है कि दूरदर्शी और जनहितकारी निर्णय लेने वाले नेता वही हैं।
125 यूनिट मुफ्त बिजली नीतीश सरकार का ऐतिहासिक फैसला : कुमार मिलन
