न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज।
सदर थाना की पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 101.15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 2620 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 17वीं बटालियन से मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। इस दल ने सूचना का सत्यापन कर एम.जी.एम. कॉलेज के सामने से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान शाहनवाज हुसैन और अनवारूल हक के रूप में हुई है।
छापेमारी दल में किशनगंज थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अंकित सिंह, आनंद मोहन, नरेश पासवान के साथ-साथ बीएसएफ के जवान शामिल थे। बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। इस मामले में को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस और बीएसएफ की टीमें आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हैं। SP सागर कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। किशनगंज पुलिस और बीएसएफ की इस संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने जनता से भी इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ जागरूक रहने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ किशनगंज पुलिस की सतर्कता और बीएसएफ के सहयोग का एक और उदाहरण है। जांच में तस्करों के नेटवर्क और मादक पदार्थों के स्रोत का पता लगाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।