खगड़िया / परबत्ता
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल कार्यालय परबत्ता में इंडिया गठबंधन की प्रखण्ड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक भाकपा माले के जिला सचिव अरुण कुमार दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि इंडिया गठबंधन की राज्य स्तरीय बैठक में लिये गये फैसले के आलोक में सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए घर-घर जाकर प्रयास और सहयोग किया जाय। इसके साथ ही एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग के इस तुगलगी फरमान का विरोध भी जारी रखा जाय। बैठक में नेताओं ने चर्चा किया कि किसी भी परिस्थिति में गरीब मतदाताओं का नाम नहीं छूटे। जिसे जानकारी की जरूरत पड़े उसे सहायता कर सही रूप से फार्म भरने में सम्बन्धित बीएलओ की भी मदद की जाय।
पावती रसीद लेने पर दिया जोड़
बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने कहा कि एसआईआर फॉर्म बीएलओ के पास जमा करने के पश्चात यह सुनिश्ति किया जाए कि मतदाताओं को पावती रसीद मिल रहा है या नहीं। मौके पर पूरे प्रखण्ड के पंचायतों को गठबंधन के साथियों के बीच क्षेत्रवार जिम्मेवारी तय किया गया। इसके लिए गठबंधन की टीम 21 जुलाई को महागठबंधन की टीम जत्था बनाकर गांव-गांव जाएंगे। इस बैठक में राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष संजय कुमार यादव, वीआईपी के अमित कुमार, कांग्रेस के प्रभाकर यादव, सीपीआई-एम के सुनील मंडल, माले के गिरजा दास, राजीव कुमार, सीपीआई अंचल मंत्री कैलाश पासवान, सर्वोत्तम कुमार, मनोज दास, राजद के मो. इमाम आदि शामिल थे।