झमाझम बारिश से राहत के साथ आफत भी

कटिहार। विगत दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर के कुछ वार्डों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड संख्या 28 के गामी टोला मुख्य सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते में हल्की सी बारिश में भी पानी जमा हो जाता है। बताते चले कि गामी टोला चौक पर दर्जनों निजी शिक्षण संस्थान हैं, जहां 10,000 से अधिक बच्चे रोजाना ट्यूशन पढ़ने आते हैं। उन्हें भी इन बरसात के दिनों में पानी के बीच से गुजरना पड़ता है, जो उनके लिए खतरनाक हो सकता है।

वही वार्ड निवासी को जलजमाव होने से गंभीर संक्रमित बीमारी का डर सता रहा है। हालांकि निगम प्रशासन द्वारा बरसात से पूर्व शहर के सभी नालों की सफाई की गई थी, लेकिन बावजूद इसके शहर में बारिश के बाद हालात ठीक नहीं हुए हैं। स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।