- बायोमैट्रिक जांच में हुआ खुलासा, फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ टाउन थाना में केस दर्ज
न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा 2025 में बड़ी धांधली का खुलासा हुआ है। किशनगंज जिले में दो फर्जी परीक्षार्थियों (मुन्ना भाई) को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे दूसरे उम्मीदवारों की जगह परीक्षा दे रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुड्डू कुमार (निवासी – सौरबाजार, सहरसा) और आदित्य राज (निवासी – सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा) के रूप में हुई है।
बायोमैट्रिक जांच में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा
किशनगंज एसपी सागर कुमार ने जानकारी दी कि बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान यह फर्जीवाड़ा सामने आया। गुड्डू कुमार को चकला उत्क्रमित विद्यालय परीक्षा केंद्र से उस वक्त पकड़ा गया जब वह सोनू कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। वहीं आदित्य राज को जगन्नाथ स्कूल केंद्र से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह शत्रुघ्न कुमार के नाम पर परीक्षा दे रहा था।
तीन लाख में हुई थी डील, 30 हजार की अग्रिम राशि मिली थी
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि यह फर्जीवाड़ा एक पूर्व-निर्धारित सौदे के तहत किया गया था। परीक्षा पास कराने के लिए 3 लाख रुपये की डील तय हुई थी। 30 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे।
बाकी रकम परीक्षा पास होने के बाद मिलनी थी।
प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थी निकले आरोपी
गिरफ्तार दोनों आरोपी खुद भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे। इसके बावजूद, उन्होंने पैसों के लालच में यह गैरकानूनी रास्ता अपनाया। फिलहाल, दोनों के विरुद्ध किशनगंज टाउन थाना में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एसपी सागर कुमार ने बताया कि दो अलग अलग केंद्रों में परीक्षा देने आए दो फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। श्री कुमार ने बताया कि 3 लाख रुपए में डील फाइनल किया गया था, जिसमें से 30 हजार रुपया एडवांस लिया गया था। जबकि शेष राशि परीक्षा पास करने के बाद भुगतान किया जाता । पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि दोनों ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते है । पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि दोनों युवकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि इनके साथ और कौन कौन लोग शामिल हैं।