लगातार बारिश से नवगछिया सिविल कोर्ट कैंपस में जलजमाव, वकीलों की बढ़ी परेशानी


नवगछिया ।

नवगछिया में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित मैदान में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे अधिवक्ताओं सहित न्यायालय आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता प्रतिदिन एसडीओ कोर्ट और डीएसएलआर कोर्ट तक पहुंचने के लिए इसी मैदान से होकर गुजरते हैं, लेकिन बारिश के कारण पूरे मैदान में पानी भर जाने से अब उन्हें वैकल्पिक रास्ते से होकर जाना पड़ रहा है। इससे समय की बर्बादी के साथ फिसलने और गिरने की आशंका भी बनी रहती है।

जलजमाव का असर सिर्फ न्यायालय तक ही सीमित नहीं है, मैदान में स्थित ओपन जिम और पार्क तक भी लोगों को पहुँचने में दिक्कत हो रही है। नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग भी इससे परेशान हैं। नीय लोगों और अधिवक्ताओं ने प्रशासन से जल्द जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि न्यायिक कार्यों और जन सुविधाओं पर असर न पड़े।