नारायणपुर।
अजय रविदास के नेतृत्व में जिलाधिकारी को शिकायत पत्र संबंधित स्थानीय प्रशासन के लापरवाही के वजह से दो नाबालिग मासूम बच्चों के गंगा में डूबने से मौत से संबंधित सौंपा गया । अजय रविदास ने कहा कि सोमवार को लगभग 12 बजे दिन में प्रखंड के मधुरापुर निवासी निसार अली के 9 वर्षीय बालक दिलशाद और खुर्सीद आलम के 10 वर्षीय बालक की मौत नारायणपुर गंगा घाट में डूबने से हो गई हैं।
प्रखंड वासी का कहना है अवैध मिट्टी कटाई से बने जानलेवा गड्डे के कारण बच्चों की मौत हुई है। इतना ही नहीं बच्चों को जीवित पानी से निकला गया। लेकिन सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने के कारण तथा समय पर इलाज नहीं होने के कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई।इसमें पुलिस और प्रखंड अधिकारी और अस्पताल प्रभारी की लापरवाही साफ दिखती हैं।
संबंधित स्थानीय अधिकारियों की तत्काल बर्खास्तगी की जाय,पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपए की मुआवजा दिया जाय,भू माफिया और अवैध मिट्टी व्यापारी पर कानूनी कार्यवाही किया जाय,नारायणपुर गंगा घाट का सौंदर्यीकरण तथा सुरक्षा का उचित व्यवस्था किया जाय।