किशनगंज। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड के रसल हाई स्कूल मैदान में आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित किया। इस दौरान किशनगंज के बहादुरगंज नगर पंचायत के सभास्थल पर आने के क्रम में प्रशांत किशोर का विभिन्न स्थानों पर नागरिक अभिनंदन किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। समर्थकों ने उन्हें फूल- माला से लाद दिया। प्रशांत किशोर के पीछे गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था। जनसभा में प्रशांत किशोर ने कहा कि आपने मोदी का चेहरा देख कर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया। लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला 30 साल से राजा बना हुआ है। नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का लड़का 20 साल से शासन कर रहा है। इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए। इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया। पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया। इसलिए आपके बच्चे मोदी के गुजरात में जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने किशनगंज की जनता से किया बड़ा वादा, कहा-दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
प्रशांत किशोर ने जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि इसी साल दिसंबर से 60 साल से अधिक उम्र के महिला-पुरुषों को 400 रुपए की भीख या 1000 रुपए की मासिक पेंशन नहीं, 2000 रुपए की सम्मान राशि मिलने लगेगी। साथ ही बच्चों को प्राइवेट इंग्लिश स्कूल में पढ़ाने का सारा खर्च भी हमारी सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद किशनगंज के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा।

वहीं जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। किशनगंज में आयोजित इस जनसभा में जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, पूर्व आईपीएस आर के मिश्रा, प्रदेश महासचिव सरवर अली, जिलाध्यक्ष मुसाबिर आलम, जिला प्रवक्ता नेहाल अख्तर के साथ ही प्रदेश और जिला स्तर के कई नेता मौजूद रहे।
Pk की सभा भीड़ जुटाने के लिए की गई खाने की व्यवस्था
जनसुराज पार्टी द्वारा मंगलवार को बहादुरगंज में बदलाव सभा का आयोजन किया गया। बदलाव जनसभा को पार्टी सुप्रीमो प्रशांत किशोर द्वारा संबोधित किया गया।मुस्लिम बहुल बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए खाने पीने की तमाम व्यवस्था की गई। बता दे कि जनसभा में लोगों की अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आने वाले लोगों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो को बताया गया था कि उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है। सभा स्थल पर दाल-भात, सब्जी , मटन,वेज बिरयानी ,सहित अन्य खाने के सामान बनाए गए थे। जिसकी वजह से लोगो की भीड़ खाने पर टूट पड़ी। हालांकि, इसके बावजूद सभा में अपेक्षित संख्या में लोग नहीं पहुंचे, और कुर्सियां खाली रह गईं। इसे लेकर विपक्षी दलों ने तंज कसा कि जनता अब खाली भाषणों पर नहीं, ठोस कामों पर विश्वास करती है ।स्थानीय कार्यकर्ता अबू बरकात ने कहा कि लगभग 5 हजार लोगों के खाने का इंतजाम किया गया है ताकि यहां से कोई भूखा नहीं जाए। जनसुराज के इस नेता इकरामुल हक ने कहा कि आने वाले लोगों के लिए खाने पीने की तमाम व्यवस्था है। एक तरफ जनसुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर यह दावा करते है कि हजारों कार्यकर्ता विकल्प के रूप में पार्टी से जुड़ रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।