सावन का पांचवां दिन : तस्वीरों में देखिये देवनगरी का अद्भुत नजारा

देवघर। आज सावन का पांचवां दन है। सुल्तानगंज से लेकर बाबाधाम आने वाले कांवरियों का प्रवाह अनवरत जारी है। देवनगरी गेरुआमय हो चुकी है। बोलबम के जयघोष से चप्पा-चप्पा गुंजायमान हो रहा है। इस बार श्रावणी मेले में राज्य सरकार की ओर से कई नई व्यवस्थाएं की गई है। मेले में क्यूआर कोड आधारित शिकायत सह सुझाव सिस्टम लागू किया गया है। कोठिया में टेंट सिटी बनाई गई है, जिसमें कांवरियों के आवासन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।

मंगलवार को सुबह में 3 बजे बाबा मंदिर का पट खुला। इसके बाद सबसे पहले स्थानीय तीर्थपुरोहितों ने कांचाजल पूजा की। तब सरकारी पूजा हुई और इसके बाद आम भक्तों का जलार्पण सुबह सवा चार बजे से शुरू हुआ।