टीएमबीयू का 66वां स्थापना दिवस मनाया गया

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) का 66वां स्थापना दिवस समारोह विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएसडब्लू सह प्रभारी वीसी प्रो. बिजेंद्र कुमार, पूर्व कुलपति प्रो. अवध किशोर राय, पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो. क्षेमेन्द्र कुमार सिंह, जेपी विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. फारूक अली, लोकपाल प्रो. यूके मिश्रा, रजिस्ट्रार प्रो. रामाशीष पूर्वे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर अतिथियों ने अमर शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए टीएमबीयू के डीएसडब्लू व प्रभारी वीसी प्रो. बिजेंद्र कुमार ने कहा की आज इस बात पर चर्चा होनी चाहिए की हमने क्या खोया है और क्या पाया है। विश्वविद्यालय की गरिमा और गौरव गाथा को संजो कर रखने की जरुरत है। विश्वविद्यालय का बॉटनी और जूलॉजी विभाग की पहचान राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर था। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय विकास के रास्ते पर अग्रसर है।