बेतिया। भैरोगंज के नूनिया पट्टी गांव में मुरारी चौधरी की पत्नी रेखा देवी ने फंदा लगाकर जान ने दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया। मृतका के मायके से आए बड़े भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि मुरारी चौधरी तीन साल पहले बाहर एक कंपनी में काम करते थे। उसी दौरान उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार को दस लाख रुपए मुआवजा मिला था। भाई का आरोप है कि मुआवजे की रकम को लेकर रेखा देवी को ससुराल वाले बार-बार प्रताड़ित करते थे। इसी वजह से उनकी बहन की जान चली गई। भैरोगंज थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।