हर-हर महादेव और बोलबम के जयकारों से गूंजा ब्रजलेश्वरधाम

सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, एक लाख से अधिक शिवभक्तों ने किया जलार्पण

नवगछिया । सावन माह की पहली सोमवारी पर मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में श्रद्धा और भक्ति का अपार सैलाब उमड़ पड़ा। अहले सुबह से ही मंदिर परिसर ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोलबम’ के जयकारों से गूंज उठा। शिवभक्तों की लंबी कतारें मंदिर तक पहुंचने के लिए लगी रहीं। भक्तों ने भगवान शिव के साथ माता पार्वती, माता काली और अन्य देवी-देवताओं को श्रद्धापूर्वक जल अर्पित किया।

भारी संख्या में डाकबम पहुंचे मंदिर
मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्याम सुंदर राय और कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने जानकारी दी कि सोमवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया, जिनमें बड़ी संख्या में डाकबम भी शामिल थे। पदयात्रा कर श्रद्धालु सोमवार की सुबह मंदिर पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

प्रशासनिक एवं सामुदायिक व्यवस्था रही सुदृढ़

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के व्यापक इंतजाम किए थे। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे, महिला एवं पुरुष सुरक्षाबलों, स्वयंसेवकों की तैनाती और अलग-अलग प्रवेश द्वारों की व्यवस्था की गई थी। साथ ही रोशनी, बैरिकेडिंग, पार्किंग, और चिकित्सा की सुविधाएं भी पूरी तरह दुरुस्त रहीं।

रविवार रात मंदिर की विशेष सजावट
रविवार की रात ब्रजलेश्वरधाम को फूलों और रंगीन बल्बों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिससे श्रद्धालुओं का मन मोह गया। पूरे आयोजन की सफलता में मड़वा गांव के समस्त ग्रामीणों और नवयुवकों की अहम भूमिका रही। आयोजन को सफल बनाने में गोपाल चौधरी, आशुतोष चौधरी, डब्लू राय, विलास कुंवर, संजीव कलाकार, मृत्युंजय पाठक, विजय राय, किशो राय, रामदेव मंडल, चंदन चौधरी, विक्की मिश्रा, गंगा साह समेत कई लोगों ने सक्रिय सहयोग दिया।