मायागंज अस्पताल में अगले माह से 24 घंटे होगी खून और पेशाब की जांच

भागलपुर। मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज एंड अस्पताल में अब 24 घंटे खून और पेशाब की जांच शुरू होगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। अस्पताल में सभी विभागों में मशीने लग गयी है। अगर सबकुछ ठीक थक रहा तो अगले माह से यह सुविधा लोगों को मिलणे लगेगी। सम्भावना जताई जा रही है कि 15 अगस्त से एक ही जगह पर हर तरह के खून और पेंशन की जांच शुरू होगी। यह सुविधा शुरू होने से मरीजों को जाँच रिपोर्ट के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा ।

वहीँ अस्पताल प्रशासन के मुताबिक , पैथोलॉजी जाँच के लिए सेंट्रलाइजड सिस्टम बनाया जायेगा। क्लिनिक पाठलाय में ही पर्ची कटेगा। बाकि जाँच आउटसोर्सिंग एजेंची करेगी । दोनों जगह पर 24 घंटे जाँच की सुविधा मिलेगी । जाँच रिपोर्ट तय समय सीमा के अंदर देनी होगी। इसके साथ ही मरीजों के मोबाइल पर भी जाँच रिपोर्ट भेजने की व्यवस्था की जाएगी । इसके लिए हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है। अलग अलग विभागों में लगी मशीनों को पैथोलॉजी में लगाई जाएगी।