
किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिले में एक बीएससी नर्सिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। टाउन थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता, जो एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है, ने पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के पटुआ गांव निवासी सद्दाम के खिलाफ महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सद्दाम का पीड़िता के घर पहले से आना-जाना था। उसने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और चुपके से इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू किया। पीड़िता ने जब शादी के लिए दबाव बनाया, तो सद्दाम ने उसे वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी और लगातार दुष्कर्म करता रहा।
सद्दाम की ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर सद्दाम के घर संपर्क किया, लेकिन उन्हें वहां से भगा दिया गया। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। यह घटना किशनगंज में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोग इस मामले को लेकर आक्रोशित हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।