नवगछिया के जगतपुर में कावरियों के लिए निशुल्क सेवा शिविर लगा

नवगछिया। जगतपुर में हर साल की तरह इस बार भी श्रावणी मेले के पहले सोमवार को काँवरियों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर शुरू हुआ। इसका आयोजन जगतपुर सेवा समिति ने किया। शिविर का उद्घाटन पंचायत मुखिया प्रतिनिधि और समाजसेवी प्रदीप कुमार यादव ने किया। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों का आभार जताया। मौके पर सुनील यादव, नकलेश यादव, रविन यादव, सच्चिदानंद यादव, मुनील यादव, इंद्रजीत कुमार, गौतम यादव, मुकेश, अनिल, रितेश, उगेश, प्रवेश, प्रमोद, सुनील, गोरी शंकर, बिन्नी और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।