बिहपुर में राजद की सभा

बिहपुर। बिहपुर विधानसभा के तुलसीपुर गांव स्थित राजद विधानसभा कार्यालय में रविवार को राजद नेता अवनीश कुमार के नेतृत्व में आशीर्वाद सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आगामी बिहपुर विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। जनसंवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के कोने-कोने से लोग जुटे। राजद नेता अवनीश कुमार ने कहा कि जनता का इस तरह उत्साहपूर्वक एकत्रित होना यह दर्शाता है कि वे अब वर्तमान सत्ता से ऊब चुकी है और बदलाव की इच्छा उनके मन में साफ दिखाई देती है। उन्होंने हा कि राजद सदैव गरीब, पिछड़े और वंचित वर्गों की आवाज़ बनकर खड़ा रहा है और जनता का यह भरोसा ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। सभा की अध्यक्षता सुबोध यादव एवं संचालन अंसार अंसारी द्वारा किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चक्रपाणि हिमांशु , जिला अध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान,राजद प्रखंड अध्यक्ष बिहपुर किसोर सिंह यादव, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहिउद्दीन, इरशाद फतेहपुरी, युवा अध्यक्ष अमन आंनद, उपाध्यक्ष छतीश कुमार यादव लालू अभिषेक आदि मौजूद रहे।