प्रशांत किशोर की सभा के लिए बसों के साथ-साथ लक्जरी टूरिस्ट ट्रेवलर से ढोए गए लोग, तेज गर्मी और धूप में तीन घंटे देरी से पहुंचे जनसुराज नेता

न्यूज स्कैन टीम/सहरसा ।

प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार बदलाव यात्रा पर हैं। रविवार को सहरसा में थे। प्रशांत की सहरसा जिले में पहली जनसभा सौर बाजार के हाईस्कूल मैदान में थी। आयोजकों ने 11 बजे का समय बताया था। प्रशांत किशोर करीब दो बजे मंच पर पहुंचे। बताया जाता है कि वे रात में ही सहरसा पहुंच चुके थे। मंच के साथ शानदार रैंप भी बनाया गया था। सभा में युवा , महिलाएं सहित तमाम खास यह कि इस सभा में ट्रैक्टर से नहीं बल्कि वातानुकूलित लग्जसी वाहनों से लोग लाए गए थे। तमाम गांवों में ये गाड़ियां भेजी गई थीं। प्रोफेशनल तरीके से रैली की तैयारी विगत कई दिनों से चल रही थी।

टूरिस्टों के लिए खास तौर पर बनी फोर्स कंपनी के ट्रैवलर से लोगों को गांवों से सभा स्थल तक लाया गया। अधिकांश गांवों में बड़ी बसें भी भेजी गयी थी। लेकिन कई गांव में एसी ट्रेवलर टूरिस्ट बसें लोगों की सेवा में लगी रही। प्रशांत किशोर के पहुंचने से पहले तक सौर बाजार मैदान तक गांवों से लोगो को पहुंचाने का क्रम जारी रहा। तेज धूप और गर्मी के कारण कपड़े से बने पंडाल में आगे बैठे लोग तप रहे थे। जब तक प्रशांत किशोर नहीं पहुंचे थे तब तक पीछे की अधिकांश कुर्सियां खाली थी। पंडाल वाले कर्मी भी कुर्सियों को यह कहते हुए समेटते दिखे कि गर्मी की वजह से लोग बैठना नहीं चाहते। इसीलिए समेट रहा हूं। ज्यादातर लोग बगल पेड़ के छांव में थे।

प्रशांत मंच पर पहुंचे। साथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक किशोर कुमार सहित स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं का हूजूम था। सड़क किनारे खड़ी जेसीबी से उनके काफिले पर फूलों की बारिश की जा रही थी। ढोल नगाड़े भी बज रहे थे। सौर बाजार में जहां सभा हुई वह क्षेत्र सहरसा विधानसभा अंतर्गत पड़ता है। यहां से वर्तमान में भाजपा के आलोक रंजन यहां से विधायक हैं।

प्रशांत के निशाने पर नीतीश, भ्रष्टाचार को लेकर हमला

सहरसा के सौर बाजार में प्रशांत किशोर ने भ्रष्ट्राचार के सवाल पर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा- बिहार में भ्रष्टाचार से आम लोग परेशान, अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे, लोग अब बदलाव चाहते हैं। प्रशांत किशोर ने वादा किया कि उनकी सरकार बनती है तो दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि वह यहां लोगों को जागरूक करने आए हैं। उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए। जनता इस बात से संतुष्ट है कि उसे पांच किलो अनाज, सिलेंडर और बिजली मिल रही है। लेकिन जनता यह नहीं सोचती कि उसके बच्चों को शिक्षा और रोजगार नहीं मिल रहा है।