वाक के लिए सुबह सुबह घर से निकल रहे हैं तो सतर्क हो जाइये। खास कर महिला। वह भी बुजुर्ग महिलाएं … क्योंकि भागलपुर के गली मोह्हले में बदमाश बेख़ौफ़ घूम रहे हैं और वह कभी भी आपको निशाना बना सकते हैं और आपके साथ छिनतई की घटना हो सकती है . भागलपुर में पुलिस का खौफ ख़त्म हो गया है. बदमाश खुलेआम बुजुर्ग दम्पति का निशाना बना रहा है। पुलिस उन बदमाशों पर नकेल नहीं कास प् रही है। तजा मामला भागलपुर के ज्योति विहार कॉलोनी आइडियल कोचिंग रोड का है, जहाँ अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। बेखौफ अपराधियों का तांडव सुबह ही शुरू हो गया। मॉर्निंग वॉक जा रहे एक बुजुर्ग महिला के गले से बाइक सवार 3 अपराधियों ने हथियार दिखाकर गले से चैन लिया। यह देखकर महिला के बगल में खड़े बुजुर्ग व्यक्ति चोर-चोर चिल्लाते रहे। गली में उसके पीछे भी दौड़े। लेकिन बदमाश फरार हो गए. सीसीटीवी में सबकुछ कैद हो गया है.