भोजपुर कांग्रेस कार्यालय में दो गुट आपस में भिड़ गए. इसमें एक व्यक्ति का सिर फुट गया . बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यालय में महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन हो रहा था. इसी बीच में दो गुट पहला पूर्व एमलसी अजय सिंह का गुट जबकि दूसरा उपेंद्र मुखिया का गुट आपस मे भिड़ गए। इसमें पूर्व एमलसी अजय सिंह के समर्थक सुनील कुमार सिंह का सिर फट गया.जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. उसके बाद पूर्व एमलसी अजय सिंह को सदर अस्पताल ले जाया गया , फिर केस दर्ज कराने के लिए नवादा थाना गए.

भोजपुर कांग्रेस कार्यालय में दो गुट आपस में भिड़े
More posts
