बैजानी, फुलवरिया में चला मतदाता जागरूकता अभियान

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव को लेकर 158- नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड की बैजानी पंचायत में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित हुईं।
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) अंतर्गत जीविका दीदियों द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जागरूकता अभियान में शामिल महिलाओं ने जागरूकता रैली, रंगोली, परिचर्चा और संकल्प सभा का आयोजन करते हुए 11 नवंबर 2025 को निश्चित रूप से मतदान करने एवं अपने परिजनों, पड़ोसियों से मतदान करवाने की शपथ ली। इस जागरूकता अभियान में 280 जीविका दीदियां शामिल हुईं।
इस अवसर पर जगदीशपुर के बीडीओ, जीविका के सामाजिक विकास प्रबंधक और जगदीशपुर में जीविका के बीपीएम सहित अनेक जीविका कर्मी और ग्रामीण उपस्थित थे।
इस दौरान वहां उपस्थित महिलाओं को मतदान के महत्व के साथ साथ मतदान को लेकर अपनी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई। जीविका ग्राम संगठन के माध्यम से चलाए जा रहे इस अभियान से मतदाताओं को निश्चित मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।