बिहार विधानसभा चुनाव 2025: भागलपुर में SST की सघन चेकिंग, विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद तेज

निलांबुज कुमार झा, भागलपुर

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में बुधवार को भागलपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशन में स्पेशल सर्विलांस टीम (SST) द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह चेकिंग अभियान मुख्यत, सीमावर्ती इलाकों, संवेदनशील क्षेत्रों और प्रमुख सड़कों पर स्थापित चेकिंग पॉइंट्स पर केंद्रित रहा, जहाँ हर आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों, हथियार, शराब, नकदी तथा अवैध सामग्री की जांच की गई। एसएसपी ने बताया कि यह अभियान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, अपराध नियंत्रण और चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा है। जांच के दौरान आम जनता को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया। प्रशासन की इस मुहिम से जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और चुनाव को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है। आने वाले दिनों में यह अभियान और भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।