महापर्व छठ को लेकर डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण, छठव्रतियों की सुविधा को लेकर दिए दिशा निर्देश

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
लोक आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ की तैयारी में जिला प्रशासन लग गया है।छठ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है।डीएम अनिल कुमार एसपी अंजनी कुमार ने अधिकारियों के साथ लोक आस्था के महापर्व को लेकर शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया।छठ घाट पर आने वाले छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो और उनकी सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।छठव्रतियों के घाट तक पहुंचने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने को लेकर डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया।जिला प्रशासन ने शहर के परमान नदी के त्रिशूलिया घाट,नहर आदि स्थानों का जायजा लिया और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को त्वरित गति से साफ सफाई के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
मौके पर डीएम अनिल कुमार ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। छठव्रतियों और घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े,इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है।उन्होंने कहा कि खतरनाक घाटों को चिन्हित किया जा रहा है।साफ सफाई के साथ रोशनी,बेरीकेडिंग, छठव्रतियों के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रुम के साथ घाटों पर गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।डीएम अनिल कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन सुरक्षात्मक हरेक संभव प्रयास करेगी।घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।उन्होंने कहा कि घाट तक आने जाने में छठव्रतियों को कोई समस्या न हो,इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।