निलांबुज कुमार झा, भागलपुर
जिले के जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर घाट पर बुधवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूबने लगा। युवक की पहचान हर्ष चौधरी के रूप में हुई है, जो ततारपुर स्थित लाल कोठी इलाके का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हर्ष बुढ़ानाथ मंदिर के पास स्थित शंकरपुर घाट पर स्नान कर रहा था, तभी वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। मौके पर मौजूद आपदा मित्र मोहम्मद मुस्तकीम और बंटी ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझा और बिना समय गंवाए गंगा में छलांग लगा दी। दोनों ने मिलकर हर्ष को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन आपदा मित्रों की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। लोगों ने दोनों आपदा मित्रों की जमकर सराहना की। गौरतलब है कि आपदा मित्र योजना के तहत प्रशिक्षित युवकों की तैनाती ऐसे संवेदनशील घाटों पर की जाती है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत उपलब्ध कराई जा सके।