अमन-चैन और भाईचारे का संदेश लेकर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने पूजा समितियों से की मुलाकात

  • त्योहार और चुनाव दोनों में शांति, सद्भाव और जागरूकता बनाए रखने की अपील


न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

आगामी विसर्जन शोभायात्रा और काली पूजा के अवसर पर जिले में अमन, शांति और भाईचारे का माहौल बनाए रखने को लेकर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों ने बुधवार को शहर के विभिन्न पूजा समितियों एवं स्थानीय काली अस्थानों का दौरा किया। इस दौरान कमेटी ने सभी समुदायों से एकजुट होकर शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
कार्यकारी संयोजक महबूब आलम ने कहा कि “विसर्जन शोभा यात्रा हम सभी मिलकर निकालेंगे और शांतिपूर्ण माहौल में विसर्जन किया जाएगा। महापर्व के साथ ही चुनाव का भी समय है, इसलिए सभी नागरिकों से अपील है कि अमन-चैन बनाए रखते हुए लोकतंत्र के पर्व में भी बढ़-चढ़कर मतदान करें।”

मीडिया प्रभारी मोहम्मद तकी अहमद जावेद ने बताया कि सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के प्रतिनिधियों ने सबसे पहले जरलाही गुड़िया काली अस्थान में डॉ. जैन और केदार हरि, शुक्ला हरि से मुलाकात की। इसके बाद हबीबपुर मोमिन टोला काली अस्थान पहुंचे, जहाँ पूजा समिति के मिथिलेश कुमार, सुनील और सुबोध सहित कई स्थानीय लोगों से संवाद किया। सभी से अपील की गई कि अफवाहों पर ध्यान न दें और खुशनुमा माहौल में त्योहार को संपन्न करें।
सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने भागलपुर प्रशासन द्वारा अमन और सद्भाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति धन्यवाद और मुबारकबाद भी दी।
इस मौके पर सह-संयोजक प्रो. एजाज अली रोज, पिंटू कलाकार, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद मेराज, सैयद जिया उल हक, अहमद हुसैन, मोहम्मद मुमताज समेत कमेटी के कई सदस्य मौजूद थे।