न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
जिलान्तर्गत बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर प्रभावी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन दृढ़ता से सुनिश्चित करते हुए 20 अक्टूबर को सुपौल, निर्मली, वीरपुर एवं त्रिवेणीगंज अनुमंडल के सभी पाँच विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवस्थित सार्वजनिक सम्पत्ति यथा रेलवे, बस स्टैंड, सड़क, बिजली पोल, सरकारी सम्पत्ति-सरकारी कार्यालय, भवनों एवं निजी भवनों पर से विभिन्न राजनैतिक दलों का चुनाव प्रचार से संबंधित दिवाल लेखन, पोस्टर, बैनर एवं अन्य प्रचार सामग्री को हटा कर नष्ट किया गया। स जिलान्तर्गत 20 अक्टूबर तक विभिन्न राजनैतिक दलों से संबंधित दिवाल लेखन से संबंधित 55, पोस्टर से संबंधित 577, बैनर से संबंधित 275 एवं अन्य से संबंधित 33 चुनाव प्रचार सामाग्री हटा कर नष्ट किया गया। 20 अक्टूबर को त्रिवेणीगंज विधान सभा-44 अन्तर्गत एन०डी०ए० प्रत्याशी के नामांकन में भाग लेने के कारण श्रीमति मणिमाला कुमारी, शिक्षिका के ऊपर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में त्रिवेणीगंज थाना में काण्ड संख्या-526/25 दर्ज कराया गया।