न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को चुनावी सरगर्मी उस वक्त चरम पर पहुंच गई जब निर्दलीय प्रत्याशी शानिज कुमार ने भारी जनसमर्थन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान निर्वाचन कार्यालय परिसर समर्थकों के नारों से गूंज उठा—”शानिज कुमार ज़िंदाबाद” की गूंज ने माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए शानिज कुमार ने कहा, “यह केवल चुनाव नहीं, बल्कि नाथनगर की जनता के स्वाभिमान की लड़ाई है। हम वादा नहीं, विकास का संकल्प लेकर मैदान में उतरे हैं।” उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा, किसान हित और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन को अपनी प्राथमिकता बताया। शानिज ने आगे कहा कि हर पंचायत में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी और युवाओं को प्रशिक्षण व रोजगार से जोड़ा जाएगा। अगर जनता का आशीर्वाद मिला, तो नाथनगर को एक नया विकास मॉडल मिलेगा।नामांकन के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह चरम पर था। पूरा इलाका जयकारों और तालियों की गूंज से गूंज उठा, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि शानिज कुमार की दावेदारी को हल्के में नहीं लिया जा सकता।