राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से भभुआ नगर सभापति विकास उर्फ बब्लू तिवारी ने भभुआ विधानसभा से किया नामांकन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) से भभुआ नगर सभापति विकास उर्फ बब्लू तिवारी ने आज भभुआ विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान भारी भीड़ उमड़ी और समर्थकों ने नारे लगाए – “विकास हूँ, विकास करूंगा”। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भभुआ विधानसभा सीट जीत कर वे विकास का उदाहरण पेश करेंगे।
विकास का कहना है कि किसी पार्टी ने ब्राह्मण जाति से उम्मीदवार नहीं उतारा है, जबकि यह क्षेत्र ब्राह्मण वोटों के लिहाज से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी जातियों का समर्थन मिल रहा है और जनता से विधानसभा जीतने का आशीर्वाद लेना उनकी प्राथमिकता है।
भभुआ विधानसभा क्षेत्र में अब तक पर्याप्त विकास नहीं हुआ है, कई गांवों में सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं अधूरी हैं। विकास ने कहा, “विधायक तो बन जाते हैं, लेकिन विकास नहीं करते। मैं दिखाऊंगा कि विधायक का विकास में क्या योगदान होता है।”
भभुआ नगर में करोड़ों रुपये की योजनाओं के जरिए विकास हुआ है, और कई योजनाएं अन्य जिलों के नगर परिषदों से भी बड़ी रही हैं। अब उनका लक्ष्य भभुआ विधानसभा का व्यापक विकास करना है। विकास ने यह स्पष्ट किया कि उनकी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं है और वे एक तरफा चुनाव जीतने का इरादा रखते हैं।