न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कसबा सीट पर सियासी बम फूट गया है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री और निवर्तमान विधायक आफाक आलम ने नामांकन के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया और इसी दौरान उन्होंने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। पप्पू यादव पर अफाक काफी आक्रामक नजर आए।
आफाक आलम ने कहा, “कांग्रेस नेतृत्व ने रुपये लेकर इरफान आलम को कसबा से टिकट दिया है। पप्पू यादव ने बीच में डील किया है। यह साफ तौर पर टिकट बिक्री का मामला है।” पप्पू यादव के उस बयान पर भी आफाक आलम ने पलटवार किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने आफाक आलम को जिला परिषद अध्यक्ष बनने के लिए 80 लाख रुपये दिए थे।
इस पर आफाक आलम ने तीखे लहजे में जवाब देते हुए कहा, “वह झूठ बोल रहे हैं। मैंने ही पप्पू यादव की मां को 10 लाख रुपये दिए थे।” जब का ये मामला है तब तो पप्पू यादव तिहाड़ जेल में बंद थे। किसको रूपया दिया ये वे ही बता सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, “आज वह यह भी कह रहे हैं कि उन्होंने ही मुझे मंत्री बनाया था। वह क्या थे जो मुझे मंत्री बना देंगे? कलम उन्हीं के हाथ में था क्या?
उस दौर में हमने ही उनका साथ दिया था,जब वे शुरुआत में चुनाव लड़ने आए थे। मैं हाथ जोड़कर उनकी तरफ से लोगों से माफी मांगता था और समर्थन की अपील करता था। और आज वही मेरे खिलाफ झूठ फैला रहे हैं।”
Keywords: