प्रमोद कुमार, कैमूर
बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन की साख पर सवाल खड़ा हो गया है। चैनपुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन के दो घटक दलों के प्रत्याशियों ने एक ही दिन नामांकन दाखिल कर जिले की राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।
आज राजद से पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद ने चैनपुर से नामांकन भरते हुए जीत का दावा किया। वहीं, वीआईपी से बाल गोविंद बिंद ने भी अपने नामांकन की प्रक्रिया पूरी की और खुद को महागठबंधन का आधिकारिक प्रत्याशी बताया। दोनों दल अपने शीर्ष नेतृत्व से चुनाव चिन्ह मिलने की बात कर रहे हैं।
इस घटना के बाद जिले में राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। अब सवाल यह है कि महागठबंधन के कौन सा घटक दल अपने प्रत्याशी को नाम वापस लेने का निर्देश देगा।
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है। आने वाले तीन दिनों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि जनता के सामने कौन प्रत्याशी मैदान में रहेगा। फिलहाल चैनपुर विधानसभा सीट पर दो महागठबंधन के प्रत्याशी होने से चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है।
कैमूर:चैनपुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन में दरार, एक सीट से दो प्रत्याशी मैदान में
