शांति समिति की बैठक संपन्न: दीपावली, काली पूजा व छठ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा

नीलांबुज कुमार झा, भागलपुर

जिले के बाईपास थाना परिसर में रविवार को दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में त्योहारों के दौरान मंदिरों की सुरक्षा, श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन एवं काली प्रतिमा विसर्जन के समय कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गहन चर्चा हुई। थाना अध्यक्ष ने लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने और प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पर्वों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। शांति समिति की बैठक में शंकर शाह तकिचक काली पूजा समिति उपाध्यक्ष, बिहारी कुमार, तरुण यादव, विजय शाह, मनीष कुमार, श्याम प्रसाद मंडल, शालिग्राम मंडल, खीरीबांध के उप सरपंच तारिक अशफाक, बैजानी पंचायत समिति सदस्य अनिल रविदास, एवं खीरीबांध पंच सलाम खान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आपसी भाईचारे और शांति व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया, ताकि दीपावली, काली पूजा और छठ महापर्व शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्कता बरतने और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की तुरंत जानकारी देने की अपील की।