देवघर: बड़े भाई ने छोटे भाई पर ट्रक चढ़ाकर कर दी हत्या, गाड़ी की किस्त को लेकर था विवाद

न्यूज स्कैन ब्यूरो, देवघर

जिले के देवीपुर के चौधरीडीह गांव की घटना
देवघर। दीपावली से एक दिन पहले देवीपुर के चौधरीडीह में रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। यहां सगे भाई ने छोटे पर ट्रक चढ़ा कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वारदात के बाद आरोपी सगा भाई फरार है। मृतक विट्टू राउत चौधरीडीह गांव का रहने वाला था। घटना से परिवार में त्याहोर की खुशियां मातम में बदल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, बिटू राउत सड़क किनारे नया घर बनाकर रह रहा था। साथ ही चाय नाश्ता की दुकान चला कर परिवार पालता था। लेकिन बड़े भाई संजीत राउत से अक्सर आपसी विवाद को लेकर झगड़ा होते रहता था। संजीत ट्रक चला कर जीवन यापन करता है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बड़े भाई ने दवाब डाल कर छोटे के नाम पर रजिस्टर्ड ट्रक ले लिया था। इसे लेकर दोनों भाइय़ों के बीच विवाद चल रहा था। क्योंकि संजीत समय पर गाड़ी का किस्त जमा नहीं कर पा रहा था। संजीत का कहना था कि जिसके नाम से ट्रक है, वही किस्त जमा करेगा। आरोप है कि रविवार सुबह में विटटू अपनी दुकान के बाहर बुलेट बाइक धो रहा था। इसी दौरान ट्रक चलाते हुए बड़ा भाई संजीत आया है कि छोटे भाई पर चढ़ा दिया, जिससे मौके पर ही विट्टू की मौत हो गई। पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना की जानकारी पाकर देवीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया।