भागलपुर मार्शल आर्ट संस्थान में बेल्ट ग्रेडिंग कार्यक्रम आयोजित, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

रविवार को भागलपुर मार्शल आर्ट संस्थान द्वारा मार्शल आर्ट बैल्ट ग्रेडिंग का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया। कार्यक्रम की जानकारी संस्थान के सचिव ब्रजेश कुमार ने दी। इस अवसर पर कई खिलाड़ियों को उनकी दक्षता और मेहनत के आधार पर उच्च श्रेणी की बैल्ट प्रदान की गई। स्तुति कुमारी और शिवांगी कुमारी को ब्लू से बैगनी बैल्ट, शिवांश कुमार को ग्रीन से ब्लू, समर्पित कुमार को व्हाइट से येलो, आर्या मोहन को येलो से ग्रीन, अद्वेत भारद्वाज को येलो से ब्लू, श्रेष्ठ राज को ऑरेंज से ग्रीन, सिद्धांत शंकर को व्हाइट से ऑरेंज, बिंदु कुमारी और दीपमाला को येलो से ग्रीन, हिमांशु कुमार शर्मा को व्हाइट से ग्रीन और आर्यन राज को ब्लैक बैल्ट से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सेतु छावड़ा, शिबेंदु कुमार, डॉ. गौरव कुमार और पूजा कुमारी ने खिलाड़ियों को बैल्ट और सर्टिफिकेट प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। यह आयोजन युवाओं में आत्मरक्षा और अनुशासन के प्रति जागरूकता का प्रतीक बना।