न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
धनतेरस के अवसर पर नाथनगर के युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने एक अनोखी परंपरा निभाई। हर साल की तरह इस वर्ष भी उन्होंने त्योहार की खुशियाँ क्षेत्र के दिव्यांग जनों के साथ साझा कीं। विजय यादव ने अपने परिवार सहित दिव्यांग भाई-बहनों के बीच जाकर उपहार वितरण किया और सभी को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि –“मैं हमेशा दिव्यांग और जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा हूँ। कोई भी व्यक्ति अभाव में न रहे, यही हमारी सच्ची धनतेरस है।”
कार्यक्रम में दिव्यांग प्रतिभागी प्रतिमा झा ने गीत “तेरी फना में हमें रखना…” प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया।
उन्होंने विजय यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि –“अगर हर कोई ऐसे सहयोगी भाई की तरह आगे आए, तो कोई दिव्यांग भाई-बहन कभी परेशान नहीं होगा।” इस दौरान सभी प्रतिभागियों को उपहार प्रदान किए गए और समारोह का समापन नाथनगर स्थित विजय यादव के आवास परिसर में हुआ।