न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)
प्रखंड अंतर्गत पिपरालतीफ पंचायत के मड़ैया ऑटो एजेंसी धनतेरस के शुभ अवसर पर खरीदारों की चहल-पहल बढ़ गई है। समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक मानी जाने वाली इस तिथि पर वाहन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। यही कारण है कि ग्राहक इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, और डीलरशिप्स भी उन्हें आकर्षित करने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरती हैं।
मड़ैया ऑटो एजेंसी के प्रोपराइटर आनंद कुमार उर्फ बिट्टू ने बताया हीरो मोटोकॉर्प के विभिन्न बाइक के माॅडल पर कंपनी के तरफ से अलग अलग ऑफर है।आकर्षक सजावट और वातावरणऑटो एजेंसी को दीपों, फूलों और रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया गया है ताकि आने वाले ग्राहकों को एक उत्सव जैसा अनुभव हो। यह भव्य सजावट ग्राहकों को सकारात्मक ऊर्जा और शुभ संकेत का अहसास कराती है।खास धनतेरस ऑफर और ईएमआई योजनाएंइस अवसर पर कार और बाइक कंपनियां विशेष डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, और कम ब्याज दरों पर ईएमआई विकल्पों की पेशकश कर रही हैं। कुछ डीलरशिप्स ग्राहकों को शून्य डाउन पेमेंट जैसी सुविधाएं भी दे रही हैं, जिससे खरीदारी और भी आसान हो गई है।धनतेरस की इस खरीदारी को और भी यादगार बनाने के लिए डीलरशिप्स छोटे उपहार, मिठाइयाँ और पूजा सामग्री भी ग्राहकों को भेंट कर रही हैं।