न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
एस एस बी 45वीं वाहिनी की सीमा चौकी कुनौली ने बिहार पुलिस के साथ संयुक्त गश्ती के दौरान किया 15 लीटर नेपाली शराब के साथ तीन महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान सीमा पर तस्करी की रोकथाम हेतु 45वी वाहिनी बिहार पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर भारत नेपाल सीमा पर लगातार मुस्तैदी बनाये रखी है। इसी क्रम मे बिहार पुलिस के बालकर्मियों के साथ संयुक्त गश्ती के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 223/10 के पास जवानों ने देखा की 3 महिलाए सिर पर कुछ सामान के साथ नेपाल से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी।
गश्ती दल को देखते ही महिलाएं सामान फेंक कर भागने की कोशिश करने लगी । जवानों ने स्फूर्ति के साथ उन्हें रोक दिया एवं नियमानुसार तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान बोरे से 50 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई जिसका कुल वजन 15 किलो था।जब्त की गई नेपाली शराब तथा तस्कर को को थाना- कुनौली को सुपुर्द कर दिया।
इस दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक मदन लाल के साथ के साथ 7 अन्य जवान एवं बिहार पुलिस के उप निरीक्षक दिवाकर प्रसाद व अन्य बालकर्मी उपस्थित थे।