न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
बिहार विधान सभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सुपौल के निदेशानुसार अवैध हथियार बरामदगी के विरूद्ध चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के कम में आसूचना के आधार पर थानाध्यक्ष भपटियाही एवं उनके टीम के द्वारा भपटियाही थाना कांड के वांछित अभियुक्त अजय कुमार मेहता पिता स्व० सुभाष मेहता सा०-गढ़िया वार्ड नं8, थाना-भपटियाही, जिला-सुपौल को एक देशी पिस्टल एवं 2 जिंदा कारतूस सहित हिरासत में लिया गया।बरामद अवैध हथियार के संदर्भ मे पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया।इस संदर्भ में भपटियाही थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति भपटियाही थाना के कांड में फरार चल रहे थे।
बरामद की सूची -1. देशी पिस्टल 1, जिंदा कारतूस-2
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:- 1. अजय कुमार मेहता पिता-स्व० सुभाष मेहता सा०-गढ़िया वार्ड 8, थाना-भपटियाही, जिला-सुपौल