न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
चार दिन की सतत जांच के बाद पुलिस ने 36 एटीएम के सीसीटीवी कैमरा खंगालने के बाद आरोपी की पहचान की-15.20 लाख की ठगी में 13.90 लाख नकद, एटीएम फिंगर स्कैनर, मोबाइल और पासबुक बरामद किया गया।
साइवर थाना सुपौल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कांड संख्या 37/25 में वादी संदीप कुमार द्वारा की गई शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक अंतरजिला साइबर ठग को गिरफ्तार किया है।
वादी ने अपने आवेदन में बताया था कि उन्हें कैम्पा कोला डिस्ट्रीब्यूटर (Campa Cola distributorship’) के नाम पर साइबर अपराधियों ने झांसा देकर कुल 15,20,975/- की ठगी कर ली थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना अध्यक्ष पुलिस उपाधीक्षक सह-थाना अध्यक्ष के निर्देशन में गठित टीम जिसमें पु नि प्रजेश कुमार दुबे, पुअनि जितेंद्र कुमार, होमगार्ड बुधन प्रसाद यादव एवं रतन कुमार शामिल थे। गठित टीम ने नालंदा जाकर तत्परता से जांच शुरू की और विभिन्न बैंकों के 36 एटीएम के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
लगातार चार दिनों की कठिन खोजबीन के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की।
गिरफ्तार
पुलिस ने हर्ष राज, पिता श्रवण कुमार, निवासी डुमरावां, थाना दीपनगर, जिला नालंदा को गिरफ्तार किया।
बरामद
गिरफ्तारी के समय उसके पास से ₹3,90,975 नकद, पैसा गिनने की मशीन, तीन मोबाइल फोन. 39 विभिन्न
बैंकों के एटीएम कार्ड, एटीएम फिंगर स्कैनर, और कई बैंकों की पासबुकै बरामद की गई।