न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार की सियासत में बड़ा मोड़ आया है. लंबे समय से चर्चाओं में रही यह बात कि प्रशांत किशोर (PK) खुद तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से चुनाव लड़ सकते हैं, अब अब साफ हो गई है।
जनसुराज आंदोलन ने मंगलवार को ऐलान किया है कि राघोपुर सीट से पार्टी की ओर से चंचल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
यानी अब यह तय है कि प्रशांत किशोर मैदान में नहीं उतरेंगे, बल्कि अपने उम्मीदवारों के ज़रिए जनता के बीच अपने “नीति बनाम नेता” वाले प्रयोग को परखेंगे।
राघोपुर तेजस्वी यादव का गढ़ माना जाता है। लालू प्रसाद की विरासत वाली यह सीट अब जनसुराज के लिए राजनीतिक परीक्षा केंद्र बन गई है।
कई महीनों से इस बात की अटकलें थीं कि पीके खुद राघोपुर से चुनावी पारी की शुरुआत करेंगे, लेकिन जनसुराज ने इस रणनीति को बदलकर
स्पष्ट संदेश दिया है —“लड़ाई व्यक्ति बनाम व्यक्ति की नहीं, विचार बनाम व्यवस्था की है।”
चंचल सिंह लंबे समय से जनसुराज के साथ जुड़े हुए हैं
और उन्हें इलाके में एक ज़मीनी कार्यकर्ता के तौर पर जाना जाता है।
अब सवाल यह है कि क्या चंचल सिंह तेजस्वी यादव के किले में सेंध लगा पाएंगे? या राघोपुर एक बार फिर यादव परिवार के नाम पर मोहर लगाएगा?
तेजस्वी के खिलाफ नहीं उतरेंगे प्रशांत किशोर, राघोपुर सीट से जनसुराज ने मैदान में चंचल सिंह को उतारा
