द्वितीय चरण : प्रथम दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन पत्र दाखिल

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

द्वितीय चरण में 11 नवंबर को जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। सोमवार प्रथम दिन किसी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम इंद्रवीर कुमार की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।. पहले दिन दो नाजिर रसीद काटी गई, जबकि कोई नामांकन नहीं हुआ। नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अनुमंडल कार्यालय सुपौल में पिपरा व सुपौल विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन लिया जायेगा। जिसको लेकर व्यवहार न्यायालय मुख्य द्वार के समीप एवं इंडोर स्टेडियम के समीप बैरिकेडिंग लगाए गए हैं। जहां हर आने जाने वालों की जांच की जा रही थी। जहां सुरक्षा बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। नामांकन प्रक्रिया को लेकर अनुमंडल कार्यालय में कई कोषांग बनाए गए हैं। अनुमंडल कार्यालय परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एम्बुलेंस के साथ चार सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया है। अग्निशामक गाड़ी को भी लगाया गया है। नामांकन कक्ष का निर्माण, एकल खिड़की कोषांग, मुख्य निर्वाचन कोषांग, नाम निर्देशन हेल्पडेस्क, प्रेक्षक कक्ष आदि का गठन किया गए है जहां कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि पहले दिन नामांकन की प्रक्रिया संपन्न कर ली गई है। सोमवार को एक भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचा। दो नाजिर रसीद काटा गया है। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 20 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी।