न्यूज स्कैन ब्यूरो सुपौल
बिहार विधान सभा निर्वाचन के दृष्टिगत शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान हेतु जिला स्तर पर गठित विधि-व्यवस्था कोषांग का सोमवार 13 अक्टूबर को टॉउन हॉल में सभी सेक्टर पदाधिकारियों तथा सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को मतदान के पूर्व, मतदान की तिथि को तथा मतदान के बाद किये जाने वाले कार्यों के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। विधान सभा चुनाव के दौरान अवांछित व्यक्तियों , पदार्थों यथा मादक पदार्थ अवैध राशि एवं अवैध अस्त्र-शस्त्र की रोकथाम हेतु अन्तर जिला सीमा पर कुल 14 चेक पोस्ट तथा अन्तराष्ट्रीय सीमा पर कुल 12 चेक पोस्ट निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त 12 मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट भी बनाया गया है। विधि व्यवस्था कोषांग अन्तर्गत चुनाव घोषण की तिथि से अद्यतन 2 शस्त्र (Arms) एवं 99 गोली (Cartridges) जब्त किया गया है। जिला के कुल 557 आर्म्स अनुज्ञप्तिधारी में से आज तक कुल 143 आर्म्स अनुज्ञप्तिधारी द्वारा अपना आर्म्स जमा करवाया गया है, जिसमें आज की तिथि में 03 आर्म्स शामिल हैं। इस जिले में अभी तक कुल-3806 व्यक्तियों द्वारा बॉन्ड डॉन समर्पित किया गया है, जिसमें दिनांक 13.अक्टूबर .2025 को बॉन्ड डॉन समर्पित करने वाले व्यक्तियों की संख्या 263 है। इसके साथ ही 39 व्यक्तियों के विरुद्ध, जिसम दिनांक 13.10.2025 का 5 व्यक्ति शामिल है, के विरूद्ध NBW निर्गत किया गया है। चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था क सुदृढिकरण हेतु FST-15, SST-16 तथा QRT-05 अलग-अलग स्थलों पर सक्रिय रूप से कार्यरत है।