न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
आगामी विधानसमा आम निर्वाचन चुनाव 2025 के सफल, स्वच्छ, एवं लगाने भाांतिपूर्ण संचालन को देखते हुए राजनीतिक पार्टी ,अभ्यर्थियों द्वारा धन-बल के दुरूपयोग पर अंकुश लगाने तथा निर्वाचन अभियान के दौरान उनके द्वारा किये जा रहे व्यय का अनुश्रवण करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश Compendiun of Instruction on Election Expenditure Monitering के भाग “B” के कंडिका 01 से 098 तक में वर्णित अनुदेशों के आलोक में जिला व्यय अनुश्रवण कोषांग (District Expenditure Monitering Cell) का गठन किया जाता है। इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री संजय कुमार राज्य कर संयुक्त आयुक्त (मोबाईल नं0-8544401277) है। सरल एवं सुगमतापूर्वक क्रियान्चित करने के लिए कोषाग के अन्तर्गत विभिन्न टीमों का गठन किया गया जो निम्नवत् है-
(1) Assistant Expenditure Observer-05
(2) Accounting -05
(3) FST-15
(4) SST-48
(5) VST-12
(6) VVT-05
(7) Call Center-01
(i) कोषांग के अन्तर्गत विभिन्न टीमों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
(ii) FST एवं SST को Esms Portal पर Onboard किया जा चुका है।