न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
बलुआ बाजार थाना क्षेत्र स्थित बलुआ बाजार में मो साबिर के मोटरसाईकिल गैराज में मादक पदार्थ छिपा कर रखा हुआ है।
सूचना के आलोक में विभाष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दण्डाधिकारी के उपस्थिति में विधिवत अग्रत्तर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी सरथ आर एस ने बताया कि टीम के द्वारा मो० साबिर सा०-बलुआ बाजार, कुजराही टोला, वार्ड 5, थाना-बलुआ बाजार, जिला-सुपौल के मोटरसाईकिल गैराज की तलाशी लिये। तलाशी के क्रम में काला रंग का प्लास्टिक का बैग से ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसकी वजन कराने पर 102.51 ग्राम पाया गया।
मो० साबिर को हिरासत में लिया गया।इस संदर्भ में बलुआ बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
बरामद सामान 1. ब्राउन शुगरः-102.51 ग्राम
गिरफ्तार अभियुक्त मो साबिर का आपराधिक इतिहास निम्नवत् है :-
भीमपुर थाना कांड सं0-104/2024 , दिनांक-20.09.2024, धारा-303 (2) BNS.
बलुआ बाजार थाना कांड सं0-67/2024,-22.11.2024, धारा-30 (A) मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम ।