बिहार NDA में सीट बंटवारे पर बनी सहमति, 11 अक्टूबर को होगा आधिकारिक ऐलान, लोजपा को 25-26 सीटें ही मिलीं

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की प्रक्रिया अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। पहले चरण की अधिसूचना जारी होते ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति बना ली है। सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन के सभी घटक दलों के बीच शुक्रवार देर रात सीटों के फॉर्मूले पर मुहर लग चुकी है और इसका आधिकारिक ऐलान 11 अक्टूबर को दिल्ली में किया जाएगा। बिहार में एनडीए की यह सहमति उस वक्त आई है जब महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) अभी तक सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय नहीं ले सका है। ऐसे में एनडीए ने समय रहते तालमेल दिखाकर चुनावी तैयारी में बढ़त हासिल कर ली है। 11 अक्टूबर की घोषणा अब चुनावी शंखनाद साबित हो सकती है।

दिल्ली में होगी निर्णायक बैठक
शनिवार सुबह बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह, चिराग पासवान, धर्मेंद्र प्रधान, नित्यानंद राय और बिहार एनडीए के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक में सीटों की संख्या और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। इसी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।

लोजपा (रामविलास) को 25–26 सीटें मिलने की संभावना
सूत्रों के अनुसार, लोजपा (रामविलास) को 25 से 26 सीटें, जीतन राम मांझी की हम पार्टी को 7 से 8 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा/आरएलएम को 5 से 6 सीटें दी जा सकती हैं। बीजेपी और जेडीयू ने संयुक्त रूप से लगभग 202 से 203 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है। बीजेपी, गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते, इस बार मुख्य सीट शेयरिंग फॉर्मूले की अगुवाई कर रही है।

उम्मीदवारों की पहली सूची 13 अक्टूबर तक
गठबंधन के घटक दलों में सीटों पर सहमति बन जाने के बाद, उम्मीदवारों की पहली सूची 13 अक्टूबर तक जारी की जा सकती है। इस सूची में बीजेपी और जेडीयू के कुछ हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों के नाम शामिल रहने की संभावना है।

केंद्रीय नेताओं की सक्रिय भूमिका
सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र प्रधान और नित्यानंद राय ने इस समझौते में अहम भूमिका निभाई है। चिराग पासवान को सीटों की संख्या पर राजी कराने के लिए कई दौर की बैठकें हुईं। वहीं, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को भी अंतिम ऑफर देकर सहमति बनाई गई।

बीजेपी के भीतर भी मंथन
बीजेपी में अब अगले चरण की तैयारी शुरू हो चुकी है। पार्टी अपने हिस्से की सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा कर रही है। बैठक के बाद सूची को केंद्रीय संसदीय बोर्ड के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

क्या कह रहे हैं बिहार बीजेपी अध्यक्ष?
बिहार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा – “गठबंधन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। हम सब एकजुट हैं और NDA बिहार में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा। घोषणा कल (11 अक्टूबर) को दिल्ली या पटना में की जाएगी।”

सीटों का संभावित फॉर्मूला (सूत्रों के अनुसार)
पार्टी संभावित सीटें
बीजेपी 120–125
जेडीयू 75–80
लोजपा (रामविलास) 25–26
हम (जीतन राम मांझी) 7–8
आरएलएम / उपेंद्र कुशवाहा 5–6