चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत भागलपुर जिला प्रशासन ने यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप और X सहित सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 24 घंटे नजर रखने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम गठित की है।
इस टीम का मुख्य कार्य निम्नलिखित गतिविधियों पर निगरानी रखना है:
धार्मिक और जातीय विद्वेष फैलाने वाले संदेश
किसी व्यक्ति की गरिमा या किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाले पोस्ट
तथ्यहीन खबरें फैलाकर निर्वाचन प्रक्रिया के खिलाफ अफवाहें फैलाना
गलत तरीके से साक्ष्य बनाकर या पुराने/अन्य विजुअल को वर्तमान संदर्भ में जोड़कर फेक न्यूज़ फैलाना
किसी गलत खबर की पुष्टि के लिए गलत दस्तावेज तैयार करना
भागलपुर एसएसपी कार्यालय और नवगछिया एसपी कार्यालय में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम कार्यरत रहेगी।
सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार के गलत संदेश, समाचार या अफवाह फैलाने पर आईटी एक्ट 2000 की धारा 67, 69 एवं 79 तथा बीएनएस की धारा 171, 175, 196, 197, 299, 302 एवं 335 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।